Haryana : एचसीएस परीक्षा परिणाम में गांव फरटिया की बेटी निशा श्योराण के चयन पर बृहस्पतिवार को गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर फरटिया ने निशा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
राजबीर फरटिया की बेटी रितू फरटिया भी इस अवसर पर मौजूद रही। राजबीर फरटिया ने कहा कि हमारे गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि बेटी निशा श्योराण ने एचसीएस में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हम सभी को उनकी इस कामयाबी पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि निशा आज क्षेत्र की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है और उम्मीद करता हूं कि हमारी बेटियां निशा से सीख लेकर उच्च पदों पर आसीन होकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।