बैंगलोर के मुख्यालय वाली फिनटेक स्टार्टअप ‘ग्रो (Groww)’ ने आधिकारिक रूप से ब्रोकरेज फर्म ‘जीरोधा (Zerodha)’ को पीछे छोड दिया है और अब यह देश की प्रमुख ब्रोकरेज फर्म बन गई है। यह उपलब्धि कंपनी के लिए आसान नहीं थी। ‘ग्रो’ का उद्देश्य लोगों के निवेश की प्रक्रिया को सरल बनाना है। इस उद्देश्य के साथ 2016 में, फ्लिपकार्ट के पूर्व 4 कर्मचारियों – ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह ने मिलकर इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी।
ललित केशरे का बैकग्राउंड बेहद सामान्य है। मध्य प्रदेश के छोटे से गांव लेपा में उनके पिता किसान हैं, और उनके माता-पिता वहीं रहते हैं। केशरे अपने दादा-दादी के साथ रहते थे। उस समय, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक अंग्रेजी-मीडियम स्कूल था, जिसमें उनके माता-पिता ने उनका प्रवेश करवाया था।
केशरे ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की और फिर IIT-बॉम्बे में सीट सुरक्षित करने में सफल रहे। केशरे कहते हैं – ‘मेरे भाग्य ने मेरे साथ काम किया।’
‘केशरे ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट में काम किया और 2016 में फ्लिपकार्ट के तीन अन्य कर्मचारियों के साथ ‘ग्रो’ शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी। फ्लिपकार्ट में वह उसके शुरुआती प्रोडक्ट मैनेजर्स में एक के रूप में काम कर रहे थे और फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस को देख रहे थे।
ग्रो यूजर्स के लिए स्टॉक, म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, आईपीओ, अमेरिकी स्टॉक, फ्यूचर्स एंड ऑपशंस, फिक्स्ड डिपॉजिट और सोने में निवेश करना आसान बनाता है। इस स्टार्टअप में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, सिकोइया कैपिटल और टाइगर ग्लोबल जैसे दिग्गजों ने निवेश किया हुआ है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) के आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर के अंत में जीरोधा के प्लेटफॉर्म पर 64.8 लाख एक्टिव यूजर्स थे, जबकि इसके मुकाबले ग्रो पर 66.3 लाख एक्टिव यूजर्स थे।
हालांकि आमदनी के लिहाज से जीरोधा अभी भी देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म है। वित्त वर्ष 2023 के अंत में जीरोधा के ग्राहकों की संख्या 63.9 लाख हो गई, जबकि Groww के पास 53.7 लाख ग्राहक थे। Groww के यूजर्स में पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2021 में ग्रो के यूजर्स की संख्या महज 7.8 लाख थी, जो अगले साल वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 38.5 और वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 57.8 लाख हो गई।