IGI Airport News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए इस मार्ग पर 2 नए फ्लाईओवर बनाए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को एयरपोर्ट क्षेत्र में 2 लाल बत्ती पर रुकने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। आईजीआई एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी DIAL ने बुधवार को इन दोनों फ्लाईओवर को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया है।
DIAL कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि इन फ्लाईओवर के निर्माण से IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-3 के बीच यातायात बिना किसी रुकावट के संचालित होगा और यात्रा का समय भी कम हो जाएगा. इस मौके पर जीएमआर ग्रुप के उप महाप्रबंधक आई प्रभाकर राव ने कहा कि दोनों फ्लाईओवर के निर्माण से हवाईअड्डे पर यात्रा करने वाले यात्रियों का यातायात अनुभव बेहतर होगा.
1 फ्लाईओवर से दो लाल बत्तियां कम हो जाएंगी
एयरोसिटी पर पहले फ्लाईओवर की लंबाई, अंदाज़ होटल के पास से शुरू होकर स्पाइनल रोड पर ख़त्म होगी, लगभग 800 मीटर होगी। पहले यहां वाहनों को दो लाल बत्ती से होकर गुजरना पड़ता था, लेकिन अब यात्रियों को इन जगहों पर रुकने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। इसे “एरोसिटी फ्लाईओवर” नाम दिया गया है।
दूसरे फ्लाईओवर को “पैरेलल एक्सेस रोड” (PAR) नाम दिया गया है और इसकी लंबाई 600 मीटर है। यह फ्लाईओवर एयरपोर्ट के कार्गो सेंटर को NH-8 से जोड़ेगा. इस फ्लाईओवर के जरिए कार्गो सेंटर तक जाने वाले भारी वाहनों का सफर आसान हो जाएगा.
प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन
आपको बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट से हर दिन 1500 हवाई जहाज उड़ान भरते या उतरते हैं. इनमें करीब 2 लाख लोग सफर करते हैं. इन यात्रियों को हवाई अड्डे से लेने या छोड़ने के लिए हजारों वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में इन दोनों फ्लाईओवर के बनने से जहां यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा, वहीं यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.