Sona ka Rate: नई दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. उसका कारण है इजराइल और फिलिस्तीन के बीच वॉर. वैसे आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी इजराइल पहुंचने वाले हैं. दूसरी ओर गाजा के हॉस्पिटल में हुए हमले के बाद फिलिस्तीनी प्रमुख ने जो बाइडन से मुलाकात करने से मना कर दिया है
आज का सोने का भाव ₹ 60725 on Oct 21, 2023 आज स्टॉक मार्किट में सोने का क्या भाव चल रहा है ये जानना आप के लिए बहुत जरुरी है यदि आप सोने को इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा मानते है तो। बहुत से लोग सोने में इन्वेस्ट करते है पर उनको सोने का सही भाव क्या ह ये नहीं पता चल पता है |
अगर इन्वेस्टमेंट की सोच रहे है तो सोने में इन्वेस्ट करना अच्छा होग या सोने की ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं, तो टुडे गोल्ड प्राइस (Sona Ka Rate) की जानकारी होना जरुरी है बिना गोल्ड प्राइस (Sone Ka Bhav) जाने आप अपने बजट में गोल्ड की ज्वैलरी नहीं खरीद पाएंगे।
सोना खरीदारी से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारी यहां आपको मिल सकती है। देश में 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड की लेटेस्ट प्राइसेज देखें और जो प्राइस ज्वैलर्स आप को बता रहा है उसकी तुलना करें।
इस तरह से बात अपने पैसे बचा सकते है साथ की आप को गोल्ड प्राइस (Gold Price) से सम्बंधित बाकि जानकरी से अपने आप को नुक्सान होने से बच सकते है। देश में गोल्ड का प्राइस डेली बदलता रहता है टुडे गोल्ड प्राइस जानने के लिया हमारी वेबसाइट को विजिट करे। सभी सोने के दामों को आज अपडेट किया गया है।
जान बड़े शहरों के सोने का रेट
Ahmedabad ₹60540
Delhi ₹62420
Chandigarh ₹62560
Mumbai ₹61020
Pune ₹61820
Kolkata ₹63480
Ranchi ₹63490
Jaipur ₹60930
Hyderabad ₹61360
Chennai ₹60590
गोल्ड खरीदने से पहले इसकी शुद्धता जानना जरूरी है, जिसे कैरेट से बताया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध होता है। 24 कैरेट गोल्ड लचीला होता है और मजबूत बनाने के लिए इसमें अन्य धातु को मिलाने की जरूरत होती है। शुद्धता जितनी अधिक होगी, गोल्ड उतना ही महंगा होता जाता है।