Today Horoscope: आज है दूसरा श्राद्ध, इन राशियों के जीवन में होंगे चमत्कारी बदलाव, यहां देखें क्या आपकी राशि भी है शामिल
मेष: सितारा नुक्सान परेशानी वाला है, लेन-देन तथा लिखत पढ़त के काम भी एहतियात के साथ करने चाहिएं, मन भी अशांत डिस्टर्ब सा रहेगा।
वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा मुश्किल हटेगी, कारोबारी टूरिंग फ्रूटफुल रहेगी।
मिथुन: सफलता साथ देगी, बड़े लोगों में आपकी पैठ बढ़ेगी, लिहाजदारी बढ़ेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे, इज्जत मान की प्राप्ति।
कर्क : धार्मिक कामों में रुचि, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन कीर्तन सुनने में मन लगेगा, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।
सिंह : सितारा सेहत, खास कर पेट के लिए ठीक नहीं, लिमिट में खान-पान करें, न तो दूसरों पर भरोसा करें और न ही उनके फरेब में फंसें।
कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, धार्मिक कामों में रुचि।
तुला : टैंस तथा डावांडोल मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने तथा उसे आगे बढ़ाने में मुश्किल महसूस करेंगे।
वृश्चिक: यत्न करने पर आप अपनी किसी स्कीम को आगे बढ़ाने में सफल होंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर।
धनु : चूंकि जमीनी कामों के लिए सितारा अच्छा है यत्न करने पर कोई बाधा मुश्किल हटेगी, बड़े लोगों में मान सम्मान बना रहेगा।
मकर: आम सितारा मजबूत, आप हिम्मती उत्साही बने रहेंगे, कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी।
कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।
मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों, मनोरथों में कामयाबी मिलेगी, पानी तथा वाई वस्तुओं का परहेज के साथ इस्तेमाल करना चाहिए।