Old Women World Record: कहते हैं कि सपनों या शौक को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती है। इसके लिए बस दिल में जज्बा व जुनून होना चाहिए। कुछ ऐसा ही 104 साल की बुजुर्ग महिला ने कर दिखाया।
अमेरिका के शिकागो में रहने वाली 104 साल की बुजुर्ग महिला ‘डोरोथी हॉफनर ने 13 हजार फुट की ऊंचाई से विमान से स्काईडाइव करके सबको हैरान कर दिया है।
वीडियो में डोरोथी हॉफनर वॉकर के सहारे चलती दिख रही हैं, इसके बाद वह ओटावा के स्काइडाइव शिकागो हवाई अड्डे पर विमान से उड़ान भरने के बाद 13,500 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाती हैं। इसके कुछ देर बाद वह सुरक्षित रूप से लैंड करती हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने लैंडिंग के बाद तालियों के साथ उनका स्वागत किया। इस कारनामे को दिखाने के बाद महिला ने कहा- मेरा लक्ष्य स्काइडाइविंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है। उन्होंने बताया कि आज से 4 साल पहले जब वे 100 साल की थीं,
तब उन्होंने मात्र 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। उनका कहना है कि किसी भी चीज का अनुभव लेने के लिए उम्र नहीं देखनी चाहिए क्योंकि यह सिर्फ एक संख्या है।
वहीं वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा- दादी मां को दिल से सलाम। दूसरे ने लिखा- वाकई बहुत बहादुर हैं दादी । एक अन्य ने लिखा- ये तो बहुत ही बेहतरीन कार्य है।