Luteri Dulhan : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक लुटेरी दुल्हन की काली करतूत सामने आई है। जिसमें यह लोगों को अपने आपको इनकम टैक्स का अधिकारी बताकर पहले फंसाती थी फिर उनसे शादी कर उन्हें लूट कर फरार हो जाती थी।
वहीं अब पुलिस ने लुटेरी दुल्हन शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी उर्फ पिंकी गौतम उर्फ सविता शास्त्री को अरेस्ट कर लिया है।
जब पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की गई तो उसने इसी तरह शादी करने की बात स्वीकारी है।
वहीं फ़िलहाल पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि 2016 में आरोपी महिला और सिपाही की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी।
शादी के पहले लिए 6 लाख 21 हजार
सिपाही को इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर बताकर शादी कर ली। 2021 में उसने शादी के पहले 6 लाख 21 हजार रुपये में दोनों लोग मिलकर स्कार्पियो गाड़ी खरीदकर दिखाने के नाम पर ले लिए।
इंगेजमेंट के दौरान गाड़ी नहीं मिलने पर सिपाही ने पूछा, तब उसने वेटिंग के कारण शादी में आने की बात कहीं।
शादी में आए किराये के रिश्तेदार
आरोपी महिला के शादी के समय कोई रिश्तेदार नहीं आए थे। शादी में आये सभी रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले। इसी के साथ शादी में एक इनोवा क्रिस्टा भी मंगा। वह भी किराये की निकली।
आरोपी महिला शिवांगी सिसौदिया उर्फ सबिता देवी पुत्री बिहारी निवासी खुशीपुरा, कचहरी के पास कानपुर मार्ग झांसी, ने खुद को इनकम टैक्स का इंस्पेक्टर बताकर सिपाही से शादी की।
सिपाही को कुछ समय बाद चला पता
सिपाही को कुछ समय बाद ही पता चल गया कि वह पहले से शादी शुदा थी और दो बच्चों की मां है.
महिला ने सिपाही पति को बताया कि उसका ट्रांसफर चंडीगढ़ हो गया है। जिस कारण उसे अब बाहर ही रहना पड़ेगा। इधर, सिपाही की रात में ड्यूटी लगी हुई थी।
वह ड्यूटी के दौरान ही अपने घर पहुंचा, जहां महिला रंजीत नगर स्थित मकान में किसी युवक के साथ मौजूद मिली। जब पीड़ित सिपाही ने मामले की जांच की तब यह पूरा सच सामने आया।