IND vs AUS Live Streaming: आज वनडे विश्व कप 2023 का पांचवां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ ही दोनों टीमें अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी।
भारतीय समयानुसार यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद की जा रही है।
कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट ?
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर खेलना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है। यहां की पिच काफी संतुलित माना जाता है।
बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को इससे मदद मिलती है। विकेट की बात करें तो यह सूखे रहने की उम्मीद है और स्पिनरों को यहां काफी मदद मिलता है।
हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है विकेट थोड़ी धीमी हो जाती है और बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम की पहली पसंद बल्लेबाजी करना होता है।
कहां देखें लाइव ?
अगर आप इस मैच को अपने घर में बैठकर टीवी देखना चाहते हैं, तो आपको स्टार स्पोर्ट्स चैनल लगाना पड़ेगा।
स्टार स्पोर्ट्स के तमाम चैनल जैसे स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी समेत तमाम क्षेत्रीय भाषाओं के स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर भी फैन्स इस मैच को देख पाएंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार
भारत प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
मिशेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा