Haryana Train Timings : भारतीय रेलवे द्वारा 1 अक्टूबर से ट्रेनों के संचालन के समय में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से हरियाणा के जींद स्टेशन से होकर गुजरने वाली 13 ट्रेनों के समय पर असर पड़ेगा।
13 ट्रेनों के समय में बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली- बठिंडा और जयपुर- चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली 13 ट्रेनों के समय में बदलाव होगा. हालांकि, समय- सारणी में ज्यादा बदलाव तो नहीं होगा लेकिन 5 से 10 मिनट आगे- पीछे जरूर हुआ है. ऐसे में रेलवे यात्रियों को पुराने समय को भुलाकर नए समय के हिसाब से स्टेशन पर पहुंचने की आदत डालनी होगी.
इन ट्रेनों के समय में बदलाव
दौलतपुर चौक से साबरमती जाने वाली एकमात्र ट्रेन 19412 के समय में भी बदलाव हुआ है. यह ट्रेन पहले जिस समय जींद जंक्शन पर आती थी अब यह ट्रेन उस समय पर रोहतक के लिए रवाना हो जाएगी।
ट्रेन नंबर 22941 इंदौर- उधमपुर एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव हुआ है. यह ट्रेन अब पहले वाले समय से 10 मिनट पहले जींद जंक्शन पर आएगी. इस ट्रेन का समय पहले 12 बजकर 41 मिनट था जो अब 12 बजकर 31 मिनट हो गया है।
रोहतक से पानीपत होते हुए जींद आने वाली एक्सप्रेस 04995 के समय में भी फेरबदल हुआ है. यह ट्रेन जहां पहले 8 बजकर 20 मिनट पर जींद पहुंचती थी, अब यह ट्रेन 8 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी.
निचे दी गयी ट्रेन इतने बजे अब जींद स्टेशन पर पहुचेगी
ट्रेन नंबर 14035 दिल्ली- सराय रोहिला- पतालकोट अब 01:10 पर जींद स्टेशन पर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04093 रेवाड़ी- जींद स्पेशल ट्रेन अब 10:10 पर आएगी.
ट्रेन नंबर 20409 दिल्ली- बठिंडा सुपरफास्ट 09:39 पर आएगी.
ट्रेन नंबर 12485 नादेड़- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 12:12 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 22941 इंदौर- उधमपुर एक्सप्रेस 12:31 पर आएगी.
ट्रेन नंबर 04453 नई दिल्ली- जींद मेमू स्पेशल 01:00 पर पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली- जींद एक्सप्रेस स्पेशल 03:35 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली- जाखल- जींद स्पेशल 06:57 बजे पर आएगी.
ट्रेन नंबर 12456 बीकानेर- दिल्ली सुपरफास्ट 04:57 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04084 हिसार- जींद एक्सप्रेस स्पेशल 01:00 बजे पर आएगी.
ट्रेन नंबर 20410 बठिंडा- दिल्ली कैंट सुपरफास्ट 05:59 बजे आएगी.
ट्रेन नंबर 19412 दौलतपुर चौक- साबरमती एक्सप्रेस 22:17 बजे आएगी.
ट्रेन नंबर 04995 रोहतक- पानीपत- जींद एक्सप्रेस 08:10 बजे पहुंचेगी.