Mercedes AMG G 63 Grand Edition : बेंज इंडिया ने भारत में AMG G63 का ग्रैंड एडिशन की दमदार एंट्री कर दी है। बता दें इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4 करोड़ रुपए है। कंपनी ग्लोबली इस कार की सिर्फ 1000 यूनिट्स बनाएगी।
इसमें 4.0 लीटर का V8 इंजन मिलता है, जो 577bhp और 850NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार महज 4.5 सेकंड में 0 से 100KMPH की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 220KMPH है। चलिए आईये विस्तार से जानते हैं पूरी जानकारी …
बता दें ग्रैंड एडिशन में एक्सटीरियर थीम से मेल खाने के लिए गोल्डेन हाइलाइट्स के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलता है।
एसयूवी में गोल्डेन स्टिचिंग के साथ काली नप्पा लेदर सीट्स, कार्बन ग्रैब हैंडल, 3-स्पोक एएमजी परफॉरमेंस स्टीयरिंग व्हील और दरवाजे के ट्रिम्स पर इल्युमिनेटड एएमजी लोगो मिलते हैं।
वहीं अब इसके इंजन की तरफ ध्यान दें तो कंपनी ने इस कार में वही इंजन दिया है, जो AMG G 63 SUV में मौजूद है। ये इंजन 585 hp की मैक्सिमम पावर और 850 nM का टॉर्क जनरेट करता है।
ये कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 4.5 सेकंड्स में पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है। भारत में इसका मुकाबला लैंड रोवर की रेंज रोवर से होगा।