Army Requirement: हरियाणा के अंबाला छावनी के सैन्य क्षेत्र में स्थित खड्गा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती यानी लड़कों की भर्ती का पहला चरण समाप्त हो गया है. अब 8 व 9 नवंबर को छात्राएं भाग लेंगी। फिजिकल के अलावा उनका मेडिकल भी होगा। इसके लिए कुल 877 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
पहले दिन अंबाला, हिसार और चरखी दादरी के अभ्यर्थी पहुंचेंगे। वहीं लड़कों की भर्ती में मेडिकल जांच के दौरान किसी अभ्यर्थी के अंगूठे का स्कैन नहीं हो रहा है तो किसी के कान में संक्रमण है. उस वक्त तो उन्हें बाहर कर दिया गया था,
लेकिन अधिकारियों ने इस संबंध में प्रत्याशियों को दो से तीन दिन का समय दिया है. इसके बाद मोल-भाव से अभ्यर्थियों की पहचान कर उन्हें बुलाया जाएगा। आपको बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया सेवा पदक निदेशक, भर्ती अंबाला कैंट कर्नल भगवान विष्ट के मार्गदर्शन में की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को कड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
दो-तीन दिन बाद दोबारा फोन किया
यमुनानगर निवासी हर्ष ने बताया कि वह 12वीं पास है और खेती करता है। इस भर्ती प्रक्रिया में उन्होंने शारीरिक और लिखित परीक्षा पास कर ली है. मेडिकल के दौरान उनका अंगूठा स्कैन नहीं हुआ था और उनके कान में भी संक्रमण था. इसके लिए उन्हें दो-तीन दिन बाद दोबारा बुलाया गया है।
छह महीने पहले तैयार किया गया
यमुनानगर के बिलासपुर निवासी अनुज ने बताया कि अग्निवीर की भर्ती के लिए उन्होंने छह महीने पहले ही तैयारी कर ली थी। मेडिकल में उनका अंगूठा स्कैन नहीं किया जा रहा है. इसके लिए दो-तीन का समय दिया गया है. अब उनकी पहचान उनके शरीर पर मौजूद तिल से होगी.