Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कड़ा एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिये हैं। आज सीएम मनोहर लाल करनाल में जनसंवाद कर रहे थे। CM ने सेक्टर 13 में वार्ड नंबर 10 के बाद रतनगढ़ गांव में लोगों की शिकायत सुनी।
जन-संवाद में आई तकरीबन सभी शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। उचाना गांव में जनसंवाद के दौरान CM मनोहर लाल ने सदर थाना के SHO अजैब सिंह और करनाल की एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया।
SHO के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए, जबकि महिला एक्सईएन पर गांव के तालाब में पानी की निकासी की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था।
रतनगढ़ के ग्रामीणों ने सीएम से कहा कि गांव से करीब 50 बच्चे प्रेम नगर में पढ़ने के लिए जाते है, लेकिन उनके आने जाने के लिए कोई बस की सुविधा नहीं है।