पुलों को तोड़ा नहीं जाएगा, इस तकनीक से ऊपर उठाए जाएंगे पुल
Hisar-Bhiwani ROB : हरियाणा में दो बड़े शहरों में फ्लाईओवर को ऊंचा किया जाएगा। इन फ्लाईओवर को ऊंचे किए जाने की वजह ये है कि ये पुल रेलवे लाइन के ुपर बने हुए हैं डबल कंटेनर की ट्रेनें इन पुलों के नीचे से नहीं गुजर पा रही। इसलिए अब इन पुलों की ऊंचाई बढ़ाने का रेलवे का प्रस्ताव है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
हिसार और भिवानी जिले में दो फ्लाईओवर (Hisar-Bhiwani ROB) को डबल कंटेनर मालगाडिय़ों के गुजरने का रास्ता बनाने की खातिर इन फ्लाईओवर को ऊंचा किया जाएगा। रेलवे द्वारा हिसार शहर के अंदर जिंदल पुल और भिवानी शहर में रेलवे लाइन के ऊपर बने फ्लाईओवर (Hisar-Bhiwani ROB) को ऊपर उठाया जाएगा। पुल नीचे होने के चलते डबल कंटेनर वाली मालगाड़ी इसके नीचे से नहीं निकल पाती। अब इन दोनों पुलों को ऊंचा उठाया जाएगा। इसे लेकर रेलवे द्वारा सर्वे पूरा किया जा सकता है।
रेलवे के मुताबिक इन दोनों पुलों को आठ मीटर से ज्यादा की हाइट का किया जाएगा। आठ मीटर की ऊंचाई के नीचे से डबल कंटेनर ट्रेनों को निकलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। हिसार और भिवानी उत्तर-पश्चिम रेलवे (Hisar-Bhiwani ROB) के बीकानेर मंडल में आते हैं। इन दोनों ही शहरों में कई दशक पहले रेलवे लाइन के ऊपर से यातायात गुजारने के लिए पुल बनाए गए थे लेकिन अब यह पुल छोटे पडऩे लगे हंै।
हालांकि उस समय न तो इलेक्ट्रिक लाइनें थे और न ही डबल कंटेनर के डिब्बे, इसलिए रेलवे पुलों की ऊंचाई को साढ़े छह मीटर (Hisar-Bhiwani ROB) ही रखा जाता था। अब समय के अनुसार तरक्की होने के साथ ही ट्रेनों का विद्युतीकरण हो चुका है तो डबल कंटेनर की ट्रेनें भी चल रही हैं, इसलिए इन पुलों की ऊंचाई को बढ़ाना ही एकमात्र विकल्प बच रह है।
हिसार और भ्भिवानी में दो रेलवे पुलों को ऊंचा उठाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली, रेवाड़ी या दूसरे स्टेशनों से भिवानी होते हुए मालगाड़ी हिसार के रास्ते रायपुर की तरफ से पंजाब की तरफ आसानी (Hisar-Bhiwani ROB) से जा सकेंगी। पुलों को ऊंचा उठाते समय तोडफ़ोड़ नहीं की जाएगी। इनको पिल्लर के पास से ही ऊपर उठाया जाएगा। रेलवे द्वारा इसका काम किया जाएगा। डेढ़ से दो मीटर ऊपर उठने के बाद डबल कंटेनर ट्रेन इसके नीचे से जा सकेगी।