Haryana : हरियाणा में गुरुग्राम के कस्बा सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती घायलों पर तलवार और लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने अटैक कर दिया। आरोपियों ने किसी के हाथ तो किसी के पैर को काट दिया। काफी देर तक आरोपियों ने अस्पताल के भीतर तांडव मचाया। जिससे अस्पताल में भी दहशत फैल गई।
लेकिन पुलिस के आने से पहले बदमाश मौके से भाग गए। इस घटना का VIDEO भी सामने आया है। जिसमें आरोपी खुलेआम हाथों में तलवार और अन्य तेजधार हथियार लेकर अस्पताल के भीतर आते हुए दिख रहे हैं।
अस्पताल स्टाफ की तरफ से भी सोहना पुलिस को फुटेज सौंपते हुए पुलिस बल तैनात करने की मांग की गई है।
पटाखे चलाने को लेकर झगड़ा
सोहना के वार्ड नंबर-20 में पटाखे चलाने को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे और तलवार चले। झगड़े में कई लोग घायल हो गए। इस दौरान घायलों को फौरन सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच एक गुट के लोग तलवार और अन्य तेजधार हथियार लेकर नागरिक अस्पताल में ही घुस गए।
बदमाशों ने दरवाजों को तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद आरोपी दूसरे कमरे के जरिए अंदर घुस गए और वहां पहले से भर्ती घायलों पर तलवार व अन्य तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
CCTV में कैद
घायलों में एक युवक का हाथ तो दूसरे का पैर कट गया। करीब 20 मिनट तक आरोपी अस्पताल के भीतर घूम-घूम कर एक-एक कमरे में पहुंचे और जहां भी उनके विरोधी पक्ष का घायल व्यक्ति मिला, उस पर हथियारों से हमला कर दिया।
इस दौरान अस्पताल मे सभी सहम गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से भाग गए।
हमला करने वालों की पहचान हो गई है। अस्पताल की तरफ से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई गई है, जिससे पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।