Haryana News : हरियाणा के यमुनानगर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया था जिसमे एक युवक 112 की गाड़ी को पुलिस कर्मचारियों के सामने ही भगा ले गया था। अब पुलिस ने इस मामले बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि युवक को पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
इसके साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है कि किस मकसद से उसने गाड़ी का चोरी की थी। पुलिस ने उससे गाड़ी की चाबी भी बरामद कर ली है। बता दें कि युवक पर पहले भी कई तरह के मामले दर्ज हैं।
इस मामले को लेकर एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि जब पुलिस कर्मचारी आरोपी को झगड़े के एक मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे थे। तभी आरोपी युवक डायल 112 की गाड़ी को भगा ले गया था। इसके बाद वह इस गाड़ी को यमुनानगर सेक्टर 18 हुड्डा के पास छोड़कर फरार हो गया।