Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (CM फ्लाइंग) की टीम ने 2 सरकारी दफ्तरों में रेड की। जिला सचिवालय के पीछे स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और जिला नगर योजनाकार (DTP) दफ्तर में छापेमारी के दौरान XEN, EO सहित कुल 23 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। गैर हाजिर मिले कर्मचारियों की सूची बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय को भेजी गई है।
CM फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि HSVP और DTP ऑफिस में कर्मचारी सुबह काफी देर से पहुंचते है। इसके बाद सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार, एसआई दिनेश कुमार, एएसआई सचिन, कर्मपाल, सुनील के अलावा सीआईडी से लालचंद और अजय कुमार की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एक्सईएन वीपी चौहान के नेतृत्व में एक ही बिल्डिंग में चल रहे दोनों कार्यालय में छापेमारी की।
पहले तो सीएम फ्लाइंग ने कर्मचारियों के आने का इंतजार किया और उसके बाद हाजिरी रजिस्टर चेक किया तो इसमें दोनों ऑफिस के 23 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इनमें एक्सईएन और कार्यकारी अधिकारी भी शामिल है। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से अन्य सरकारी विभागों में भी हड़कंप मच गया।
काफी देर सीएम फ्लाइंग की टीम दोनों कार्यालय में रही। इसके बाद गैर हाजिर मिले कर्मचारियों की रिपोर्ट बनाकर उसे मुख्यालय भेजा है।