Haryana News: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिग्विजय चौटाला ने कहा छात्र संघ चुनाव को लेकर इनसो चलाएगी अभियान
दिसम्बर तक सभी यूनिवर्सिटी को कवर किया जाएगा
इसमे सभी वीसी को देंगे ज्ञापन
इसके इलावा 6 अक्तूबर को राज्यपाल को भेजें जाएंगे कार्यकर्ताओ की तरफ से पोस्टकार्ड
एमपी और एमएलए को मिलकर अपील करेंगे — दिग्विजय चौटाला
विंटर सेशन में प्राइवेट मेंबर बिल लाकर छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर लाया जाएगा
दिग्विजय चौटाला ने कहा इसमे कांग्रेस और बीजेपी के विधायक भी समर्थन करेंगे ये उम्मीद करते है
दुष्यन्त दोस्ती संकल्प नाम से एक कार्यक्रम चलाया गया है
इस माह 4 जगह कार्यक्रम होंगे और दिसम्बर तक सभी हलकों में होगा
21 भिवानी , 22 रेवाड़ी , 26 जींद और 27 को कैथल में होंगे कार्यक्रम
इसमें सभी बूथ योद्धा शामिल होंगे– दिग्विजय चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह के 2 अक्टूबर के जींद के कार्यक्रम के भाषण का वीडियो भी रखा
इसके साथ ही अभय चौटाला की की जेजेपी पर दिए एक बयान का भी वीडियो रखा
दिग्विजय चौटाला ने कहा हमारी खामोशी को हमारी कमजोरी ना समझे
दिग्विजय ने कहा कि हम पर कभी रजिस्ट्री घोटाला , कभी धान घोटाला तो कभी शराब घोटाले के आरोप लगाए
दिग्विजय ने कहा अगले एक हफ्ते में इन नेताओ में से कोई भी नेता कोई प्रमाण नही रख पाएगा तो हम सब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी से मांग करेंगे ऐसे लोगो पर मानहानि का मामला चलना चाहिए
जाट आरक्षण आंदोलन में भी कुछ लोगों ने हम पर आरोप लगाए थे बाद में उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ा था — दिग्विजय चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने कहा चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कल कहा था और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता भी समय – समय पर कहते है
दिग्विजय चौटाला ने कहा एक सप्ताह में कोई सबूत दें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी
दिग्विजय ने कहा भूपेंद्र हुड्डा , दीपेंद्र हुड्डा , अभय चौटाला और उनके सपुत्र मेरे छोटे भाई ने भी कही है ऐसी बातें और चौधरी बीरेंद्र सिंह ने भी कल कहा था
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने सोनिया गांधी की तारीफ की है बीजेपी नेताओं के किए हुए कामों को गलत बताया है
देश मे सभी विरोधी नरेंद्र मोदी के खिलाफ है हरियाणा में सभी दल दुष्यंत के खिलाफ है– दिग्विजय चौटाला
देश की जनता मोदी जी के साथ है प्रदेश की जनता दुष्यंत के साथ है– दिग्विजय चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने कहा छात्र चुनाव की बहाली की मांग को लेकर लगातार कोविड के बाद सरकार को पत्र भेजे गए है