Haryana : हरियाणा सरकार ने करनाल जिले में पड़ने वाली निगधु पस्ताना सड़क का नाम बदलकर शहीद ज्ञान सिंह सड़क करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज यहां सड़क का नाम बदलने की प्रशासनिक मंजूरी दे दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गांव निगधू निवासी शहीद ज्ञान सिंह 24 साल की उम्र में भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। सड़क का यह नामकरण शहीद ज्ञान सिंह की अदम्य भावना को सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय निगधू की ग्राम पंचायत और करनाल के उपायुक्त सहित विभिन्न हितधारकों की सिफारिशों पर विचार करने के बाद लिया गया है।