गुलाबी सूंडी से खराब हुई फसल के लिए पोर्टल दोबारा से खोला
हाईटेंशन तारों का होगा समाधान, 191 करोड़ रुपए का बजट जारी
सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की। इसमें कई तरह की जानकारी दी गई। जानिए क्या-क्या घोषणाएं की गई। CM Manohar lal announced मुख्यमंत्री मोहनलाल की प्रेस वार्ता
14 जिले की 21 नगर पालिकाओं के लिए कॉलोनी की घोषणा – मुख्यमंत्री CM Manohar lal
कॉलोनीयों को बिना प्लानिंग ना बनाने का प्रावधान
पोर्टल पर जानकारी प्राप्त करने के बाद बुकिंग की जाएगी
नियमित कॉलोनी के विकास के लिए 3000 करोड रुपए
193 अर्बन लोकल बॉडी नियमित की जाएगी
इस बार तीसरी बार अवैध कालोनियां नियमित
आज 193 अर्बन लोकल बॉडी की कॉलोनी नियमित
110 टाउन एंड कंट्री प्लानिंग कॉलोनियां नियमित करेंगे
लगभग 1507 अवैध कॉलोनी जल्द नियमित की जाएगी
पहली बार टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग को शामिल किया गया
2014 से 2022 तक 685 कॉलोनी को नियमित किया
1507 से करीब अवैध कालोनियां जल्द नियमित होगी
303 कॉलोनी को किया गया अधिकृत
10000 फ्लैट्स बनकर तैयार
फ्लैट्स को अलॉट करने के लिए कई पॉलिसी तैयार हो चुकी है
जिनकी आय 180000 से कम है उन्हें दिए जाएंगे फ्लैट्स

प्रॉपर्टी टैक्स पर पेनल्टी को माफ करने की घोषणा -मुख्यमंत्री CM Manohar lal
15 फ़ीसदी छूट देने का भी ऐलान
पावर डिपार्टमेंट से घरों के ऊपर से बिजली के तारों को हटाने के लिए 191 करोड़ की योजना – मुख्यमंत्री
हरियाणा के हर गांव में बिजली पहुंची
पावर डिपार्टमेंट से हाई टेंशन तारों की शिकायत
इमारत बिल्डिंगों से निकलने वाली तारों की शिकायत
घरों से गुजरने वाली तारों के लिए 191 करोड़ का प्रावधान
ढेरे और ढाणियों में बिजली की कट की शिकायत मिली
दूर- दराज रह रहे लोगों को भी 24 घंटे बिजली मिलेगी
फिरनी से तीन किलोमीटर तक सभी को बिजली दी जाएगी
जिस गांव में फिरनी नहीं वहां अलग से लगेंगे ट्रांसफार्मर
SYL मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान
SYL पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया-
सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत आभार-
सीएम ने सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया
सुप्रीम कोर्ट का बहुत आभारी हूं
पंजाब SYL पर काम शुरू करवाएं-
सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी तक का समय दिया-
पंजाब को सुप्रीम कोर्ट के आदेश मानने होंगे
दोनों राज्यों में उनके बयान अलग-अलग होते हैं
SYL पर पंजाब का सरकार का दोहरा रवैया
SYL पर हरियाणा में कुछ कहते हैं और पंजाब में कुछ
आम आदमी पार्टी दो चेहरे वाली सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला दिया
आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र है- मुख्यमंत्री
पंजाब में अलग स्टैंड हरियाणा में अलग – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान
एशियाई खेलों में 83 में से 22 पदक हरियाणा ने जीते – मुख्यमंत्री
यह हरियाणा के लिए गर्व की बात
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को दी बधाई
एशियन गेम्स में मेडल जीतने वालों को बधाई
गोल्ड मेडलिस्ट को 3 करोड़ की राशि मिलेगी
सिल्वर को डेढ़ करोड़, कांस्य पदक जीतने पर 75 लख रुपए
प्रतिभागियों को 7 लाख रुपए देगी सरकार -मुख्यमंत्री
प्रदेश में बाजरे और धान की खरीद चल रही है
बाहर से फसल आने की शिकायत मिली –
बाहर से बाजारा आने की शिकायत मिली –
हमने बॉर्डर पर सख़्ती की
प्रॉपर्टी टैक्स का पेनल्टी माफ करने की घोषणा
प्रॉपर्टी टैक्स पर 15 फ़ीसदी की छूट देंगे
पावर विभाग में हम नई पॉलिसी लेकर आए हैं –
HERC के जरिए पॉलिसी बनाई गई
50 % पैसा इसके लिए एडवांस देना होगा –
इसके बाद डिपार्टमेंट द्वारा कनेक्शन दिए जाएंगे –
हर शहर का क्लर्ड नक्शा बन रहा , पोर्टल के जरिए प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों की जानकारी मिली – मुख्यमंत्री
गुलाबी सुंडी से खराब हुई फसल के लिए पोर्टल खोल दिया गया है – मुख्यमंत्री
धान खराब की शिकायत पोर्टल पर मिल रही है – मुख्यमंत्री
पराली जलाने के 200 के करीब महिलाओ पर भी मामले दर्ज हुए हैं – मुख्यमंत्री
अगले साल जनवरी तक 1560 कालोनियां अधिकृत होगी – मुख्यमंत्री
संपत्ति कर को 15 नवंबर तक बढ़ाया गया – मुख्यमंत्री