Haryana : हरियाणा सरकार ने 15 नवंबर 2023 से स्कूलों के समय में बदलाव करते हुए एकल शिफ्ट वाले विद्यालयों का समय प्रात 9:30 से 3:30 बजे निर्धारित किया है। दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों में पहली शिफ्ट प्रात 7:55 से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 12:40 से सायं 5:15 बजे तक रहेगी।
Haryana : हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव, देखिए नया शेड्यूल

प्रमोद सहारण (Parmod Saharan) Mysirsa.Com में सीनियर एडिटर हैं. डिजिटल मीडिया में 3 साल से काम कर रहे हैं. इससे पहले चौपाल टीवी पर अपनी सेवाएं दे रहे थे, इन्होने अपने करियर की शुरूआत चौपाल टीवी में कंटेंट राइटिंग से की।