Haryna News: इस साल हरियाणा के कैथल में धान की ऊंची कीमतों से किसान जूझ रहे हैं. धान की 1509 और पीआर किस्म के बाद अब बासमती किस्म के धान की निजी खरीद में बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो दिनों से बासमती किस्म के धान की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
सोमवार को बासमती किस्म के धान की कीमत 6600 रुपये प्रति क्विंटल थी, जो मंगलवार को बढ़कर 6800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. यह कीमत निजी खरीद के लिए है. धान की ऊंची कीमत से किसानों में खुशी का माहौल है.
गौरतलब है कि इस बार जिले में धान की बासमती प्रजाति काफी कम क्षेत्रफल में बोई गई थी। ऐसे में उत्पादन कम होने के कारण दाम ऊंचे मिल रहे हैं, जबकि पिछले साल बासमती किस्म के धान की कीमत साढ़े पांच से छह हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिल रही थी. हैफेड भी जल्द ही बासमती किस्म के धान की खरीद शुरू करेगा।
हैफेड के मुताबिक धान की इस किस्म की खरीद के लिए टेंडर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. दिवाली के बाद हैफेड किसी भी समय बासमती किस्म के धान की खरीद शुरू कर सकता है।
बासमती किस्म का धान लगाने वाले किसान रामा चहल नारद ने बताया कि इस बार जिले में बासमती किस्म के धान का रकबा कम है.
चहल ने बताया कि इस बार उन्होंने आठ एकड़ में बासमती किस्म का धान भी लगाया है, लेकिन मजदूर न मिलने के कारण अभी तक कटाई नहीं हो पाई है। कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी से वह काफी खुश हैं क्योंकि इससे फायदा होगा.
कमीशन एजेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल कठवाड़ ने बताया कि इस बार बासमती किस्म के धान की कीमत पिछली बार से करीब एक हजार रुपये ज्यादा है.
ऐसे में किसानों को इसका फायदा मिल रहा है. कठवाड़ ने कहा कि जिले में बहुत कम किसान बासमती किस्म का धान लगाते हैं। उत्पादन कम होने के कारण कीमत अधिक है।
जिले में 40 हेक्टेयर में बासमती किस्म का धान लगाया गया है।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. महाबीर ने बताया कि कैथल जिले में इस बार किसानों ने केवल 40 हेक्टेयर में बासमती किस्म का धान लगाया है.
कैथल खंड में सबसे कम बासमती किस्म का धान है जबकि पुंडरी और पाई क्षेत्र में बासमती किस्म का धान अधिक लगाया गया है।
हैफेड के जिला प्रबंधक सुरेश वैद ने बताया कि इस बार बासमती किस्म के धान की कीमत 7,000 रुपये प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गई है. मंगलवार को इस किस्म के धान की निजी खरीद 6800 रुपये प्रति क्विंटल तक हुई.
वैद ने कहा कि हैफेड हर साल बासमती किस्म का धान भी खरीदता है। यह खरीद अभी शुरू नहीं की गई है। खरीद को लेकर टेंडर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके जारी होने के बाद ही बासमती प्रजाति के धान की खरीद शुरू की जाएगी।