ACB raid in Panipat : रेत खनन के नाम पर ट्रैक्टर चालक से 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे, जानिए कहां का मामला
ACB raid in Panipat : हरियाणा में रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों को एसीबी यानि एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार अपने निशाने पर ले कर रंगे हाथों रिश्वत के रूपयों के साथ गिरफ्तार कर रही है। हर रोज दो से तीन मामले रिश्वत के आ रहे हैं। शुक्रवार को हरियाणा के पानीपत जिले में दो पुलिस कर्मियों को रिश्वत के 50 हजार रूपयों के साथ एसीबी ने काबू किया है। बता दें कि शुक्रवार को एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पानीपत (ACB raid in Panipat) में बापौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रेत खनन करवाने के नाम पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ईआरवी इंचार्ज इएसआई और गाड़ी चालक हवलदार को रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता ट्रैक्टर चालकों का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने रिश्वत यह कहकर मांगी थी कि उनकी ड्यूटी के दौरान वह उनके चालान नहीं कटने देंगे। ऐसा कहकर रूपए देने के लिए दबाव बना रहे थे।
करनाल में विजिलेंस इंस्पेक्टर सचिन के अनुसार उनके पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने शिकायत दी थी कि बापौली (ACB raid in Panipat) थाना क्षेत्र की ईवीआर पर तैनात इंचार्ज इएसआई अंग्रेज सिंह और गाड़ी का ड्राइवर हवलदार विरेंद्र सिंह उनसे रेत खनन करवाने की एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर 50 हजार रुपए दे दोगे तो उन्हें रेत खनन के दौरान कहीं पर भी नहीं फंसने देंगे। ऐसी ही शिकायत कई और ट्रैक्टर चालकों की तरफ से आई थी।
इस पर रेडिंग पार्टी का गठन किया गया और शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपए थमाने के बाद उसे थाने में पुलिस कर्मियों (ACB raid in Panipat) को देने के लिए दे दिया। शिकायतकर्ता ट्रैक्टर चालक ने ईवीआर पर तैनात इएसआई अंग्रेज व हवलदार वीरेंद्र को 50 हजार रूपए थमा दिए। इसके बाद इशारा मिलते ही टीम ने रेड कर दी और दोनों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद कर ली। पकड़े गए दोनों पुलिस कर्मियों से एसीबी द्वारा पूछताछ की जा रही है।