ACB Caught Patwari बुआ की संपत्ति नाम कराने की एवज में मांग रहा था डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत
ACB raid in Ambala : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी को काबू किया है। पटवारी ने एक व्यक्ति से उसकी बुआ की संपत्ति नाम करवाने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने पटवारी को एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों काबू कर लिया।
मामला अंबाला जिले का है। यहां मुलाना तहसील से जगदीश नामक पटवारी को करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। शिकायतकर्ता ने एसीबी यानि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत दी। शिकायत के बाद टीम का गठन किया गया और उसे एक लाख रुपए थमाकर पटवारी के पास भेजा गया। पटवारी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
बता दें कि जगदीश पटवारी के पास मुलाना तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव जफरपुर व बत्तीबघेरू दो सर्कल हैं। एरिया के कानूनगो निर्मल सिंह का ये कहना है कि उनके नोटिस में यह मामला जरूर आया हे कि पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम शाम पांच बजे के बाद अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई।
एसीबी (ACB) की टीम द्वारा रिश्वत के एक लाख रुपए सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया पटवारी अंबाला कैंट के दुखेड़ी का रहने वाला है और साल 2016 बैच में पटवारी भर्ती हुआ था। एसीबी (ACB) की टीम पूछताछ में जुटी है कि कहीं और भी कोई कर्मचारी या अधिकारी इस मामले में संलिप्त तो नहीं हैं।