Gori Nagori : हरियाणवी इंडस्ट्री की नई नवेली डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) ने जब से बिग बॉस के मंच पर कदम रखा तब से लोकप्रियता में कई गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। गोरी नोगरी को दूसरे नाम शकीरा से भी जाना जाता है। उनका डांस कार्यक्रम देखने के लिए लोगों की भीड़ इस कदर पागल हो जाती है कि फैंस की फैंस आपा खो बैठते हैं।
लोकप्रियता का अनुमान आप इससे ही लगा सकते हैं कि उनके यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से बवाल मचाए रहते हैं। भले ही गोरी नागोरी कद छोटा है, लेकिन फैंस की दिल में सम्मान बहुत बड़ा है। कार्यक्रम में इतने लोग पहुचें है कि काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद लेनी पड़ी।
गोरी नागोरी का वायरल वीडियो
गोरी नागोरी का डांस सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो रही है, जिसमें वो आधी रात को अपने मदमस्त ठुमके से गदर मचाते हुए नींद उड़ा दे रही हैं। इस वीडियो में गोरी नागोरी ने गले में डाले दुपट्टा के साथ भी खेल जाती है।
वायरल डांस में पट्टा के गिराते हुए कूद-कूद कर कमर हिलाते नजर आ रही हैं । इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है इसे अब तक लाखों बार देख जा चुका है, जिसपर फैंस तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।
गोरी नागोरी को मिलता है फैंस का खूब सपोर्ट
सपना चौधरी के बाद गोरी नागोरी हरियाणवी इंडस्ट्री की फेमस स्टार्स बन चुकी है। उन्होने भी बिगबॉस के प्लेटफार्म पर जाकर अपनी खास पहचान बनाई है। अब उन्हें घर घर के लोग जानने लगे है। सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी को फैंस का खूब सपोर्ट मिलता है।